Bihar Labour Card Online Apply 2022

दोस्तों, अगर आप भी बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑफिसियल लिंक जारी कर दिए गए है, सबसे पहले आपको इस लेख को अच्छे से पढना होगा | आपको इस लेख में बिहार लेबर कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें, बिहार लेबर कार्ड का क्या फायदे है, लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें इत्यादि पढने और समझने को मिलेगा |


अब बिहार राज्य का कोई भी नागरिक जो लेबर कार्ड बनवाना चाहता है वो लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |

Bihar Labour Card Online Apply 2022

Article Bihar Labour Card Online Apply 2022
Category Sarkari Yojana
Authority Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board (BOCW)
Beneficiary Labour of Bihar
Objective To Provide Benefits of Govt towards Labour
Application Fee Rs.50/-
Labour Card Validity 5 Years
Apply Mode Online / Offline
Official Website bocw.bihar.gov.in

लेबर कार्ड क्या है ?

लेबर कार्ड एक खास तरह का कार्ड होता है जो राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है | यह कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो निर्माण कामगार मजदूर होते है | इस लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हे एक अलग पहचान मिलता है |


इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • मातृत्व लाभ
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता
  • विवाह के लिए वितीये सहायता
  • साईकिल क्रय योजना
  • औजार क्रय योजना
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना
  • पेंशन
  • विकलांगता पेंशन
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
  • मृत्यु लाभ
  • परिवार पेंशन
  • पितुत्व लाभ
  • नकद पुरस्कार

इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए |
  • आवेदक बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम किया होना चाहिए|
  • वैसे मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |

Bihar-Labour-Card-Online-Apply-2022

बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी

बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी का लिस्ट नीचे दिया गया है –

  • मोची
  • इलेक्ट्रिशियन
  • सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
  • पुताई करने वाले
  • प्लंबर ईट भट्टे पर इट का निर्माण करने वाले
  • भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • हथोड़ा चलाने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बांध प्रबंधक
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कुआं खोदने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • छप्पर छाने वाले

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 2 फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र
  • नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र

ऐसे करे आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  2. वहां जाने के बाद आपके सामने Labour Registration का विकल्प मिलेगा |
  3. उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  4. जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा |
  5. उस पर क्लिक करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

महत्वपूर्ण लिंक

Join With Us

Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join on Twitter Click Here
Join on Facebook Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top